उत्तर प्रदेश में तेज धूप से तापमान बढ़ा

लखनऊउत्तर प्रदेश में तेज धूप से तापमान बढ़ा– उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में सुबह तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में तापमान में मामूली वद्घि होने के आसार हैं लेकिन अगले सप्ताह की शुरूआत में तापमान में कमी आएगी।

उत्तर प्रदेश में तेज धूप से तापमान बढ़ा

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लेकिन अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की मामूली वृद्घि होने की संभावना है।

गुप्ता के मुताबिक, हालांकि अगले सप्ताह से तापमान में कमी आने का सिलसिला शुरू होगा और उमस भी न के बराबर ही रहेगी।

यह भी पढ़े: बाबरी मस्जिद-रामजन्मभूमि विवाद में अदालत का फैसला कोई झटका नहीं : मुस्लिम याचिकाकर्ता

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी का 19 डिग्री, कानुपर का 21.1 डिग्री, इलाहाबाद का 22 डिग्री और झांसी का 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LIVE TV