नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे ज़्यादा गरीब लोग (क़रीब 52 फ़ीसदी) बिहार में रहते हैं। इस रिपोर्ट पर विपक्ष बिहार के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार हमला कर रहा है। पत्रकारों द्वारा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया न देते हुए उन्होंने कहा कि, “कौन सी नीति आयोग की रिपोर्ट, मैंने देखी नहीं है, देख लेंगे तभी कोई कमेंट करेंगे।”

RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने ट्विटर पर इस मामले पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा की, ‘माने..बहुते ही भोले हैं। कहीं कुछ देखते कहाँ हैं? इतना अभिनय करने के पश्चात भी क्या इनके चेहरे के भाव से लगता है कि वो वास्तव में इसके बारे में जानते ही नहीं है?? वो अच्छे से जानते है कि जब यह ख़बर बासी हो जाएगी तो कौन पूछेगा?’
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मुख्यमंत्री बनने के 15 साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रमों पर तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कई सवाल किए थे। उन्होने कहा था की, “नीति आयोग के सभी सूचकांकों पर बिहार साल दर साल पिछड़ता क्यों जा रहा है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य चीज़ों में बिहार अंतिम पायदान पर क्यों और कैसे पहुँचा। बिहार में शराबबंदी प्रभावी क्यों नहीं हो पा रही है। घर-घर शराब की होम डिलीवरी हो रही है, लोग ज़हरीली शराब पीकर आए दिन मर रहे हैं।”
यह भी पढ़ें – CM योगी का विपक्ष पर हमला, बोले- जिन्ना के अनुयायी गन्ने की मिठास को क्या समझ पाएंगे