धीरेन्द्र शास्त्री के निमंत्रण पर तेजस्वी यादव ने दिया जवाब, कर्नाटक चुनाव को लेकर भी कही बड़ी बात

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भेजे गए निमंत्रण को लेकर तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि हम अपना समय बिहार की जनता की सेवा और काम में लगा रहे हैं, जहां हमारा समय काम आएगा, वहां हम समय देंगे।

विवादित कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा भेजे गए निमंत्रण को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इनकार कर दिया है। सोमवार को उन्होंने संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा की कि हम अपना समय बिहार की जनता की सेवा और काम में लगा रहे हैं, जहां हमारा समय काम आएगा, वहां हम समय देंगे। साथ कर्नाटक चुनाव के चुनाव में कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार पर उन्होंने कहा की की भाजपा का पतन शुरू हो चूका है। कर्नाटक में न केवल बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम सहयोगी दलों को भी हार का सामना करना पड़ा है।

भाजपा से नाराज़ है बजरंग बली

कर्नाटक चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि बजरंगबली कर्नाटक में बीजेपी से नाराज हैं, जहां कांग्रेस एकतरफा जीत गई है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सरकारी एजेंसियों की भी हार हुई है, जिसका इस्तेमाल केंद्र सरकार विपक्षी दलों को दबाने के लिए कर रही थी। देश भर में यह संदेश भी गया कि विपक्ष के साथ एकजुट होकर भाजपा चुनाव में बुरी तरह हार सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव जिस तरह से विपक्षी पार्टियों को गोलबंद करने की कोशिश कर रहे हैं और सफलता भी मिल रही है। अगर सभी दल अपना स्वार्थ छोड़कर एकजुट होकर चुनाव लड़ें तो भाजपा की हार होगी।