रांची जेल में लालू प्रसाद से मिले तेज प्रताप

रांची। बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने जेल में बंद अपने पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद से झारखंड के रांची में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में सोमवार को मुलाकात की और बाद में उनके साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत गए। लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप के साथ 30 मिनट की इस मुलाकात के दौरान बिहार के जनता दल (युनाइटेड) के नेता उदय नारायण चौधरी भी थे।

रांची जेल में लालू

यह पहली बार है कि चारा घोटाले के एक मामले में 23 दिसंबर को जेल भेजे जाने के बाद तेजप्रताप ने अपने पिता से मुलाकात की है।

बाद में, तेज प्रताप बिहार के देवघर कोषागार से फर्जी तरीके से 139.35 करोड़ रुपये निकाले जाने के एक मामले की सुनवाई के लिए लालू यादव के साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत गए।

यह भी पढ़ें:- सरकार की ईमानदारी पर कांग्रेस का बड़ा सवाल, क्यों नहीं नियुक्त किया लोकपाल?

सीबीआई दैनिक आधार पर चलने वाले इस मामले में गवाहों को पेश कर रही है। लालू प्रसाद को इससे पहले चारा घोटाले के तीन अन्य मामले में दोषी ठहराया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:- सीईए ने केंद्र को दिया सुझाव, कहा- जीएसटी के दायरे में पेट्रोल, डीजल को लाये सरकार    

इससे पहले 24 जनवरी को उन्हें चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और तीन वर्षो की सजा सुनाई गई थी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV