लखनऊ एयरपोर्ट पर हज यात्रियों की सऊदी फ्लाइट में तकनीकी खराबी, पहिए से निकली चिंगारी और धुआं, सभी यात्री सुरक्षित

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 15 जून 2025 को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सऊदी अरब से हज यात्रियों को लेकर आई सऊदिया एयरलाइंस की फ्लाइट SV 3112 में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई।

फ्लाइट के बाएं पहिए से धुआं और चिंगारी निकलने की घटना ने हड़कंप मचा दिया, लेकिन पायलट की सूझबूझ और आपातकालीन टीम की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। विमान में सवार सभी 250 हज यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। प्रारंभिक जांच में हाइड्रोलिक सिस्टम में रिसाव को खराबी का कारण बताया गया है।

फ्लाइट SV 3112 शनिवार रात 10:45 बजे जेद्दा (सऊदी अरब) से रवाना हुई और रविवार सुबह करीब 6:30 बजे लखनऊ पहुंची। लैंडिंग के तुरंत बाद बाएं पहिए से धुआं और चिंगारी निकलने लगी। पायलट ने तुरंत विमान को रनवे पर रोका और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचित किया। विमान को टैक्सीवे पर ले जाया गया, जहां सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित उतारा गया।

आपातकालीन कार्रवाई:
हवाई अड्डे की एयरक्राफ्ट रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग (ARFF) टीम ने 20 मिनट के भीतर फोम और पानी का उपयोग कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक रिसाव के कारण पहिए का असेंबली गर्म हो गया, जिससे धुआं और चिंगारी निकली। अधिकारियों ने कहा कि अगर यह खराबी टेकऑफ के दौरान हुई होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। विमान, एक एयरबस A330-343, रविवार शाम को खाली जेद्दा लौटने वाला था।

जांच और अगले कदम:

  • प्रारंभिक जांच: हाइड्रोलिक रिसाव की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है।
  • विमानन सुरक्षा: डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) इसकी जांच करेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
  • सऊदिया का बयान: एयरलाइन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही गई है।
LIVE TV