Realme Watch 2 का स्पेशल गोल्ड कलर वेरिएंट! जानें कब होगा लॉन्च, क्या है ख़ासियत

टेक्नोलॉजी कंपनी Realme ने कुछ महीनों पहले जुलाई में अपनी नई डिवाइस Realme Watch 2 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था। जब Realme ने इस वॉच को लॉन्च किया था तब इसमें सिर्फ़ सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन था, लेकिन जानकारी के मुताबिक Realme कंपनी इस वॉच का एक नया गोल्ड कलर वेरिएंट भी लॉन्च करने जी रही है।

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में Realme जल्द ही Realme Watch 2 का एक नया गोल्ड कलर वेरिएंट लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च डेट के बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं है और न ही कंपनी की तरफ़ से इस बारे में फ़िलहाल कुछ कहा गया है।

Realme Watch 2 जुलाई महिने में भारत में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के वक़्त इसकी क़ीमत 3,499 रुपये थी, हालांकि अब यह Realme की साइट पर 3,099 रुपये में उपलब्ध है और उम्मीद की जा रही है की नए वेरिएंट की कीमत भी इसी के आस-पास होगी।

वॉच के स्पेसिफ़िकेशन्स –

600 nits पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले

320 x 320 पिक्सल रेजोल्यूशन की 1.4-इंच IPS LCD डिस्प्ले

हार्ट रेट मॉनिटर

ब्लूटूथ 5.0

90 स्पोर्ट्स मोड्स

ब्लड ऑक्सीजन सेंसर

स्लीप डिटेक्शन

स्टेप ट्रैकिंग

सिडेंट्री रिमाइंडर

कैमरा-म्यूजिक कंट्रोल

कंपनी के मुताबिक इस वॉच को सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चलाया जा सकता है और यह वॉच iOS और एंड्रॉयड दोनों के साथ कंपैटिबल है, इसे Realme Link App के ज़रिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – इंस्टाग्राम के नये फीचर्स से झूम उठे फैन्स!, जानिए क्या है ये नया अपडेट

LIVE TV