Tauktae Cyclone: चक्रवाती तूफान के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक, आपदा प्रबंधन को लेकर चर्चा जारी

एक ओर जहां देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है उसी बीच चक्रवाती तूफान ताउते का भी कहर जारी है। दोनों मिलकर देश में तबाही मचा रहे हैं। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहम बैठक बुलाई जिसमें महाराष्ट्र और गुजरात के मुख्यमंत्री शामिल हुए। कोरोना के मद्देनजर यह बैठक पूरी तरह से वर्चुअल तरीके से की गई। वहीं बैठक में ताउते के खतरे और इससे निपटने के तरीकों पर मंत्रियों के द्वारा चर्चा की गई। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब तक इस तूफान के कारण 4 लोगों का जानें जा चुकी हैं। वहीं आपदा प्रबंधन के अधिकारियों ने राहत का काम जारी कर दिया है।

यदि बात करें भारतीय मौसम विभाग की तो उसके अनुसार ताउते तूफान पोरबंदर से लेकर भावनगर के महुआ के बीच से गुजरेगा। वहीं विभाग ने मुंबई में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। इसी के साथ गृह मंत्रालय ने भी अपना परामर्श साझा करते हुए कहा कि मोरबी, कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले के तटीय क्षेत्रों के दो-तीन मीटर ऊंची समुद्री लहर से जलमग्न होने और पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर में 1-2 मीटर लहर से जलमग्न होने तथा गुजरात के शेष तटीय जिलों में 0.5-1 मीटर लहर से जलमग्न होने की आशंका है। 

LIVE TV