टाटा स्काई बना Tata Play, अब मिलेगी अमेज़न व नेटफलिक्स समेत 13 OTT प्लेटफ़ॉर्म सर्विस
(गौरव मिश्रा)
टाटा स्काई ने खुद को टाटा प्ले (Tata Play) के रूप में रिब्रांड किया है। इससे कंपनी अपने पैकेज में टेलीविजन के अतिरिक्त OTT प्लेटफॉर्म का भी विस्तार करना चाहती है। इनके डायरेक्ट टू होम प्लैटफॉर्म ने अपने 13 OTT सर्विस मे नेटफ्लिक्स भी ऐड कर लिया गया है, और इसके बिंज पैक में अमेज़न व Disney + hotstar को भी ऐड कर दिया गया है। कंपनी के 399 रुपये प्रति महीने वाले कॉम्बो पैक की शुरुवात 27 जनवरी से होगी, और इसके इस अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय बाजरों मे करीना कपूर खान और सैफ अली खान करेंगे, और दक्षिण में आर माधवन और प्रियामणि प्रचार करते नजर आएंगे। .
टाटा प्ले के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी हरित नागपाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘हमने महसूस किया है कि जब बहुत से लोग अभी भी टेलीविजन देख रहे हैं, तो वे ओटीटी कंटेंट भी देख रहे हैं, और इन कई प्लेटफार्म पर अलग-अलग रिलेशन रखना और कंटेंट की तलाश में इधर-उधर जाना मुश्किल है. हमारी नई ब्रांड पहचान इस विचार के अनुरूप है कि हम अब सिर्फ एक डीटीएच प्लेयर नहीं हैं बल्कि लाइव टेलीविजन और ओटीटी सेवाओं में कंटेंट भी देते हैं.’
हरित नागपाल ने अपनी आने वाली सर्विस के बारे मे बताते हुए इस नई सर्विस को फैमिली प्रोडक्ट बताया है। नागपाल ने कहा कि जब एक ही परिवार के अलग-अलग सदस्य टीवी नहीं देख रहे होंगे तो ये कॉम्बो पैक उनको मोबाईल या किसी अन्य बड़ी स्क्रीन पर मनचाहा कंटेन्ट देखने की अनुमति देगा। प्लान की कीमतें स्क्रीन की संख्या, डीटीएच कनेक्शन और सबस्क्राइब किये गए पैक के अनुसार अलग अलग होंगी।