Tata की इस नई कार का Teaser हुआ जारी, देखें इसकी कीमत और खासियत
नई दिल्ली। Tata Motors ने अपनी नई SUV Tata 45X का टीजर जारी किया है। बता दें, यह नई SUV, OMEGARC प्लेटफॉर्म पर काम करेगी।
टीजर में आने वाली मॉडल का तीन-क्वाटर silhouette दिख रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह एक तरह से Tata Harrier का 7-सीटर वर्जन होगी। हालांकि, इसका नाम पूरी तरह से अलग होगा।
वहीं सूत्रों की मानें तो Tata Motors इस प्रीमियम SUV को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। टीजर को देखने पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें रेल्स रूफ और फ्लोरबोर्ड जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। Tata H7X में 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। नई SUV वही 2.0 डिजाइन दिया जाएगा, जो Harrier में दिया गया है। हालांकि, इसके स्टाइल में जरूर बदलाव देखने को मिलेगा।
अभिनंदन की वापसी पर टीम इंडिया ने लिया ये बड़ा फैसला, 1 नंबर की जर्सी पर…
इसकी परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें Harrier का ही 2.0-लीटर Kryotec डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 170 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।
कीमत
Tata H7X प्रीमियम कैटेगरी में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि भारतीस बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये के आस-पास होगी।