अभिनंदन की वापसी पर टीम इंडिया ने लिया ये बड़ा फैसला, 1 नंबर की जर्सी पर…

नई दिल्ली। पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर आंख दिखाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की बहादुरी देख पूरी दुनिया भारतीय वायुसेना और उसके पायलटों का लोहा मान रही है।

यही वजह है कि विंग कमांडर के पाकिस्तान से भारत वापस लौटने पर देश भर में जश्न मनाया जा रहा है। सभी अपनी-अपनी तरह अभिनंदन को बधाईयां दे रहे हैं।

इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम ने भी अपने हीरो को अनोखे अंदाज में सैल्यूट किया है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान की कैद से रिहा हुए भारतीय पायलट की वतन वापसी पर एक नई जर्सी जारी की है। इस जर्सी में विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान का नाम लिखा हुआ है। नाम के ठीक नीचे 1 नंबर अंकित है।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने लॉन्च की है स्पेशल जर्सी

मालूम हो कि शुक्रवार रात ही भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पाकिस्तान ने रिहा किया है। उन्हें देर रात करीब 9 बजे अटारी स्थित वाघा बार्डर के जरिए भारत लौटाया गया है।

वहीं इसी दिन भारतीय क्रिकेट टीम की आगामी वर्ल्ड कप के मद्देनज़र नई जर्सी लॉन्च की है। इसी दौरान भारतीय टीम ने अभिनंदन के नाम की भी जर्सी जारी की।

जर्सी का नंबर एक दिया गया यानी उन्हें सभी खिलाड़ियों से ऊपर की प्राथमिकता दी गई है। यानी अब भारतीय टीम में किसी भी खिलाड़ी को नंबर 1 की जर्सी नहीं दी जाएगी, क्योंकि अब वह अभिनंदन के नाम पर है।

कोहली ने अभिनंदन के भारत लौटने पर खुशी का किया इज़हार

उधर, टीम इंडिया के कप्ता विराट कोहली ने भी अभिनंदन वर्थमान के भारत लौटने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने शुक्रवार रात को एक तस्वीर जारी करते हुए कहा कि आप असली हीरो हैं, हम आपको सर झुका कर सलाम करते हैं। जय हिंद।

इस बोल्ड अभिनेत्री ने ‘कमांडर अभिनंदन’ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- भूल जाओ तीनों खान को….

इससे पहले जब विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में थे और बिना किसी झिझक के पाकिस्तानी सेना के जवानों को जवाब दे रहे थे तब भी विराट कोहली ने उनके साहस को सलाम किया था।

विराट के अलावा टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया पर अभिनंदन को सलामी दी।

LIVE TV