
भारी बारिश से तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों में आम जनजीवन पर काफी असर पड़ा है। भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है और 538 झुग्गियां तबाह होने के साथ 4 घर पूरी तरह टूट चुके हैं। इसके साथ 60 से ज्यादा घरों को काफी नुकसान भी पहुंचा है। चेन्नई में कई घरों में पानी भर गया है। मौसम विभाग (IMD) ने भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में और पड़ोसी दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना दिख रहा है। इसके प्रभाव के कारण बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटो तक कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है।

तमिलनाडु में दो दिन का अवकाश-
तमिलनाडु सरकार ने मौसम को देखते हुए चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कुड्डालोर, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर और मयिलादुथुराई में 10 और 11 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

नए मौसम अपडेट्स-
मौसम विभाग ने 14 नवंबर तक नीलगिरी, कोयंबटूर, डिंडीगुल, थेनी, तेनकासी और तिरुनेलवेली सहित 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट(Orange Alert) जारी कर दिया है। मछुआरों पर 9 से 12 नवंबर तक समुद्र में जाने की पाबंदी है। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने जल-भराव और सबवे पानी को दूर करने के लिए 23,000 कर्मियों को तैनात कर लिया है। 15 निगम क्षेत्रों में राहत कार्यों की निगरानी के लिए स्टालिन ने 15 आईएएस अधिकारियों को नियुक्त कर लिया है। कर्नाटक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक में 13 जिलों में मंगलवार तक भारी बारिश की पूरी संभावना है। विभाग के अनुसार, चक्रवाती दबाव के कारण भारी बारिश होगी।