तमिल नेता की चेतावनी, चेपक स्टेडियम में मैच हुआ तो मैदान में सांप छोड़ देंगे
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में मंगलवार शाम खेले जाने वाले आईपीएल के मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। तमिल समर्थक नेता वेलमुरुगन ने धमकी दी है कि आईपीएल का विरोध करने वाले आदिवासी मैच शुरू होने पर स्टेडियम के अंदर सांप छोड़ देंगे। मुरुगन ने कहा है कि वह मैच की अनुमति नहीं देंगे।
बता दें कि आज चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। इस बीच तमिल समर्थक समूहों के विरोध-प्रदर्शनों एवं धमकी को देखते हुए तमिलानाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीसीए) ने एडवाइजरी जारी की है।
यह भी पढ़े।#IPL2018: SRH और RR के मैच में 6 नहीं 7 बॉल का हुआ ओवर
तमिल नेता की इस नई धमकी को देखते हुए चेन्नई पुलिस ने चेपक स्टेडियम की तरफ आने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया है। कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन को लेकर विभिन्न समूह अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। समझा जाता है कि सभी प्रदर्शनकारी शाम पांच बजे स्टेडियम के बाहर एकत्र होंगे।
यह भी पढ़े।#IPL2018: आज होगी CSK और KKR के बीच कांटे की टक्कर
टीसीए के संयुक्त सचिव आरआई पलानी की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि दर्शक स्टेडियम में मोबाइल फोन, कैमरा, पोस्टर्स, बैनर्स, ध्वज और प्रतिबंधित सामग्रियों को नहीं ला जे जा सकते और क्रिकेट प्रशंसकों को कठिन सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। एडवाइजरी में मैच देखने आने वाले दर्शकों को सुरक्षाकर्मियों से पूरा सहयोग करने की अपील की गई है।