तालिबान-पाकिस्तान के रिश्तों में दरार, तालिबान नेता का बयान- भरोसे के काबिल नहीं पाकिस्तान

पहली बार ऐसा सुनने को मिल रहा जसिकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। तालिबान और पाकिस्तान के रिश्तों(Taliban and Pakistan Relationship) पर दरार पड़ने लगी है। इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान कभी भरोसा करने के काबिल नहीं रहा है। अब इस बात पर तालिबान के संस्थापकों में शामिल रहे मुल्ला अब्दुल सलाम जईफ(Mullah Abdul Salam Zaeef) को भी यकीन होने लगा है।

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार जईफ ने माना है कि पाकिस्तान(Pakistan) भरोसे के काबिल नहीं है। उनका कहना है कि जब तालिबान अमेरिका(America) के आगे नहीं झुका तो पकिस्तान को कैसे अपनी ज़मीन का इस्तेमाल करने की इजाज़त दे सकते हैं। भारत से रिश्तों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ये सुनिश्चित करने के लिए कि हम अपनी ज़मीन का इस्तेमाल किसी दूसरे देश के खिलाफ नहीं करेंगे, इसके लिए भारत को हमसे डिप्लोमेसी की शुरुआत करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड-इंग्लैंड से ठुकराए पाकिस्तान क्रिकेट को तालिबान का सहारा, ACB चीफ़ का बड़ा एलान

पकिस्तान को लताड़ते हुए जईफ ने कहा कि कोई भी देश हमारे प्रति ईमानदार नहीं रहा है। ऐसे में पाकिस्तान पर भरोसा करने का सवाल ही नहीं पैदा होता है। पाकिस्तान के असली चेहरे से हर कोई वाकिफ है। हम अपने देश के आंतरिक मसलों को खुद ही सुलझाएंगे। हम अपनी ज़मीन किसी दूसरे देश को नहीं सौंपेंगे।

LIVE TV