न्यूजीलैंड-इंग्लैंड से ठुकराए पाकिस्तान क्रिकेट को तालिबान का सहारा, ACB चीफ़ का बड़ा एलान

तालिबान सरकार पाकिस्तान क्रिकेट पर मेहरबान नज़र आ रहा है। बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान के साथ उसके घर में सीरीज खेलने नियमंत्रण को ठुकरा दिया गया था, जिससे पाक क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान झेलना पड़ा। पाकिस्तान के जख्म पर मलहम लगाने के लिए अब तालिबान की तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पेशकश की गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ़ अजिजुल्लाह फाजली के मुताबिक़ अफ़ग़ानिस्तान पाकिस्तान की मेजबानी करने को तैयार है।

यह भी पढ़ें: IPL 2021: कोलकाता ने मुंबई पर दर्ज की बड़ी जीत, अय्यर-त्रिपाठी चमके, MI की राह हुई मुश्किल

न्यूज़ एजेंसी एएफपी के हवाले से खबर सामने आई है कि तालिबान सरकार द्वारा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में चुने गए अजीजुल्लाह फाजली ने कहा है कि वो पाकिस्तान को उनके देश में वनडे सीरीज खेलने के लिए न्योता देने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम क्रिकेटजगत की उभरती हुई टीमों में से एक है, लेकिन जब से तालिबानियों ने अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा जमाया, तभी से बाकी के क्रिकेट खेलने वाले देशों ने अफ़ग़ानिस्तान से दूरी बना ली है। हालांकि अफ़ग़ानिस्तान के कुछ खिलाड़ी आईपीएल में खेलते नज़र आ रहे हैं।

इसके अलावा तानियों ने अफ़ग़ानिस्तान के टेस्ट खेलने के सपनों पर भी पानी फेर दिया है। दरअसल आइसीसी के नियन कहते हैं कि टेस्ट खेलने के लिए एक महिला क्रिकेट टीम भी होना ज़रूरी है। लेकिन तालिबान को तो महिलाओं के खेलने कूदने से भी आपत्ति है। ऐसे कठिन सवालों से बचते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ़ फाजली ने कहा कि, “मैं 25 सितंबर से पाकिस्तान का दौरा कर रहा हूं और फिर क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मिलने भारत, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात जाऊंगा। हम अफगानिस्तान क्रिकेट में सुधार करना चाहते हैं, ताकि अन्य देशों के सहयोग से इसमें सुधार हो सके।”

LIVE TV