तालिबान के इस खुलासे से चौतरफा घिरा अमेरिका, परत-दर-परत खुलेंगे राज!

काबुल तालिबान ने पुष्टि की है कि उसके नेताओं ने अफगानिस्तान में शांति के लिए विशेष अमेरिकी दूत जलमय खलीलजादा के साथ कतर की राजधानी में शुक्रवार को बातचीत की थी।

खबरों के अनुसार, तालिबान की वेबसाइट पर रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि तालिबान प्रतिनिधिमंडल में दोहा स्थित राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्तनकजई, उपप्रमुख मौलवी अब्दुल सलाम हनाफी के साथ ही शहाबुद्दीन दिवावर, कारी दीन मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद जाहिद अहमदजई और मोहम्मद सुहिल शाहीन शामिल थे।

तालिबान

तालिबान के कथित प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि इस्लामिक अमीरात के प्रतिनिधियों ने बैठक में अफगानिस्तान में मौजूद विदेशी बलों को शांति हासिल करने की राह का मुख्य रोड़ा बताया और उन्हें वापस बुलाने की मांग की।

यह भी पढ़ें:- सऊदी सम्मेलन का बहिष्कार कर सकते हैं ब्रिटेन और अमेरिका, ये है वजह

बयान में कहा गया है, “उसे ध्यान में रखते हुए एक सच्चे और अफगानिस्तान के अंदर के किसी समाधान की दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए। अंत में दोनों पक्ष भविष्य में बैठकें जारी रखने पर सहमत हुए।”

अफगानिस्तान में पैदा हुए वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक खलीलजादा ने पाकिस्तान, सऊदी अरब, कतर का दौरान करने और तालिबान नेताओं से मुलाकात करने के बाद शनिवार को काबुल का दौरा किया और सरकार के अंदर के और बाहर के नेताओं के साथ बातचीत की।

यह भी पढ़ें:-अफगानिस्तान में तालिबान हमले में जिला पुलिस प्रमुख की मौत

देखें वीडियो:-

LIVE TV