बरगद के पेड़ पर नग्न तस्वीरें लेना रूसी महिला को पड़ा भारी, बाली से होगा निर्वासन

इंडोनेसिया रूसी इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अलीना फजलीवा और उनके पति के खिलाफ कड़ा कदम उठाने जा रहा है। हाल ही में अलीना और उनके पति इंडोनेशिया में एक पवित्र पेड़ के साथ नग्न अवस्था में तस्वीर खिंचवाने के बाद काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

इस मामले को लेकर हॉलिडे आइलैंड के अधिकारियों ने कहा कि रूसी कपल ने स्थानीय संस्कृति का उल्लंघन करते हुए एक पवित्र पेड़ पर नग्न फोटो शूट कराया है। इस लिए उन्हें बाली से निर्वासित किया जाएगा।

आपको बता दें कि अलीन फजलीवा इंस्टाग्राम अकाउंट पर हजारो फॉलोअर्स हैं। उन्होंने तबबनान जिले के एक मंदिर में करीब 700 वर्ष पूराने बरगद पर तस्वीर खिचवाई है। उनके इस तस्वीर को उनके पति एंड्री फाज़लीव ने क्लिक किया था। उसके बाद उन्होंने लिए गए स्टिल को इंस्टा पर पोस्ट कर दिया था, तभी से यह मामला प्रकाश में आया है।

पवित्र वृक्ष के पास लिए गए नग्न तस्वीर के वजह से बालिनी समुदाय के आस्था पर ठेस पहुंचा, जिस वजह से वो नाराज हो गए। दरअसल बाली हिंदू संस्कृति में पहाड़ों, पेड़ों और अन्य प्राकृतिक विशेषताओं को पवित्र माना जाता है, क्योंकि उन्हें देवताओं का घर माना जाता है।

इस मामले को लेकर बाली इमाइग्रेशन चीफ जमरुली मनिहुरूक ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इन दोनों ने ऐसी गतिविधियों को अंजाम दिया है जो सार्वजनिक व्यवस्था को खतरे में डालती हैं और स्थानीय मानदंडों का सम्मान नहीं करती हैं।

इस अनुशासन हीनता को लेकर उन्हें निर्वासन की मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही पत्नी और पति को इंडोनेशिया प्रवास पर छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

उधर अलीना फजलीवा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसे अपनी एक बड़ी गलती मानते हुए माफी मांगा है। बाली के गवर्नर वायन कोस्टर ने कहा कि उनका प्रशासन अब पर्यटकों को बर्दास्त नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लगभग 200 लोगों को हॉलिडे आइलैंड से निर्वासित किया गया था, उनमें से कुछ को कोविड-19 के उल्लंघन को लेकर भेजा गया था। बता दें कि एक कनाडाई अभिनेता और स्व-घोषित वेलनेस गुरू को भी बाली से निर्वासन से सामना करना पड़ा था।

LIVE TV