स्वच्छता संदेश को धर्म स्थलों के बाहर ले जाएं

देहरादून नगर निगमदेहरादून। स्वच्छ भारत अभियान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया भारत सरकार का एक सफाई अभियान है। जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना है। इसके तहत देहरादून में मंगलवार हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित संवाद में कुछ धार्मिक हस्तियां मौजूद हुईं, जिन्होनें यह स्वीकार किया, कि सभी धार्मिक स्थलों के अंदर तो साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है।

लेकिन सफाई की यही सोच कभी भी समाज तक नहीं पहुंच पा रही है। अगर देखा जाए तो हम सब अपने घरों, धार्मिक स्थलों को तो साफ रखते हैं। इसलिए सभी धर्म के लोगों को यह कोशिश करनी होगी कि स्वच्छता का दायरा धार्मिक स्थल से बाहर निकलकर व्यापक समाज तक पहुंचे।

कूड़ा निस्तारण का ड्राफ्ट हाई कोर्ट में पेश गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने का प्रावधान

देहरादून जैन मिलन के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि दरअसल हमारा सारा जोर व्यक्तिगत स्वच्छता पर रहा है,  इस कारण हम अपने घरों और धार्मिक स्थलों को तो साफ-सुथरा रखते हैं, लेकिन सामूहिक स्वच्छता हम सभी के एजेंडे में नहीं रही। यही वजह है कि बाहर की दुनिया की गंदगी हमें कभी भी नुकसान नहीं पहुंचा पाई।

मां वैष्णो देवी गुफा मंदिर टपकेश्वर के आचार्य विपिन जोशी के सजेशन दिया कि सभी धर्मो के प्रतिनिधियों को मिलकर व्यापक स्वच्छता अभियान छेड़ना चाहिए। इसके तहत किसी दिन सभी लोग मिलजुल कर जितने भी आस पास के हिन्दू धार्मिक स्थल मौजूद हैं उनकी साफ-सफाई करें, तो किसी दिन मुस्लिम धार्मिक स्थलों के नजदीक भी इसी तरह का सफाई अभियान चलाया जाए। यह क्रम अन्य धर्मो के धार्मिक स्थलों तक भी पहुंचाया जाए। इससे दिलों में नजदीकियां भी पैदा होंगी और समाज में एक अच्छा संदेश भी जन्म लेगा।

शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि अगर हम पाक-साफ नहीं रहेंगे, तब तक हम पर ऊपर वाले की बर्तकत और रहमत भी नहीं होगी। इसलिए हम सबको चाहिए कि इस संदेश को पूरे समाज में फैलाएं।

फादर जेपी सिंह ने कहा कि सफाई के लिए जरूरी है कि श्रमदान की भावना को विकसित होना। श्री गुरु सिंह सभा के देवेंद्र सिंह के मुताबिक लोगों के अंदर यह समझ बनाए जाने की जरूरत भी है कि गंदगी हमने की है तो इसे साफ भी हम ही करेंगे। किसी और पर यह जिम्मेदारी सौंपने से बात नहीं बनेगी।

कैदी गुरमीत राम रहीम की मजदूरी 20 रुपये रोजाना

 

LIVE TV