Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो की दया भाभी को टक्कर देने आई नई दया भाभी

-रिचा तिवारी

टीवी का बुहचर्चित नाटक तारक महेता का उल्टा चश्मा शो बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट है। ये शो पिछले 13 सालों से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाए हुए है। इस शो का हर किरदार अपने आप में ही शानदार है और दर्शक भी कई सालों से अपना प्यार शो को देते आ रहे है। बात की जाए शो की टीआरपी कि तो टॉप शोस की लिस्ट में हमेशा शामिल रहता है। वैसे तो शो का हर किरदार अपने आप में ही लाजवाब है लेकिन अगर बात हो शो में बनी जेठालाल की पत्नी दयाबेन की तो हर कोई उनके मासूम स्वभाव का दीवाना है।

दयाबेन भले ही इस बीच शो में नज़र नहीं आ रहीं है पर दर्शक अभी भी शो में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। शो के मेकर्स अभी तक ऐसा कोई नहीं ढ़ूढ़ पाए है जो दयाबेन की जगह ले सके। दया भाभी शो का हिस्सा ना होने के बावजूद आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। अगर आप भी उन्हें मिस कर रहें है तो छोटी दया का ये वीडियो जरूर देखिएगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर दया भाभी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे छोटी दया ने रीक्रिएट किया है।

छोटी दया यानी सुमन परी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सुमन परी एक 9 साल की बच्ची है जिसने दयाबेन के एक वीडियो को रीक्रिएट किया है। वीडियो में सुमन दयाबेन की नकल करती नज़र आई हैं। उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे है और जमकर उनकी तारीफ कर वीडियो को शेयर भी कर रहें है। उनका ये वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुमन परी किस तरह से दयाबेन कि नकल कर रहीं है। वीडियो को disha.vakini एकाउंट से शेयर किया गया है। वाडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया,”नौ साल की इस बच्ची का नाम सुमन परी है, जिसने दयाबेन के कैरक्टर को रीक्रिएट करती है।”

LIVE TV