T20 World Cup Pak vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर बनाई फाइनल में जगह

सिडनी में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के पहले सेमीफाइल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाज़ी करने के बाद काम को अंजाम पर कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन अंदाज में मुहर लगाते हुए अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया।

पाकिस्तान ने टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup) के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मैच रविवार को मेलबर्न में खेला जाना है। अब पाक का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम से होगा। पाक की जीत के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच की उम्मीद बढ़ गई है। टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में होगी।

सेमीफइनल में पाकिस्तान की एंट्री से चौंके Shoaib Akhtar, वायरल हो रहा उनका ट्वीट

टी20 विश्वकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला एडिलेड में गुरुवार को आयोजित होगा। इसमें टीम इंडिया के फैंस को जीत की उम्मीद है। अगर भारत ने इंग्लैंड को इस मुकाबले में हरा दिया तो उसका मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस को होगा। इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2007 में खेले गए पहले विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी थी, जबकि साल 2009 में पाकिस्तान टीम यूनिस खान की कप्तानी में टी20 विश्व कप चैंपियन बनी थी।

LIVE TV