सेमीफइनल में पाकिस्तान की एंट्री से चौंके Shoaib Akhtar, वायरल हो रहा उनका ट्वीट
बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान की टीम (T20 World Cup) सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई। पाकिस्तान की जीत पर पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) चौंक गए हैं। करो या मरो वाले मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश ने 128 रन का टारगेट दिया था, जिसे पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 25 रन और रिजवान ने 32 रन बनाए। बता दें कि पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 4 विकेट लेने में सफल रहे थे।
पाकिस्तान की जीत पर पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) चौंक गए हैं। दरअसल, आज जब नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया तब अख्तर ने एक ट्वीट किया जो अब पाकिस्तान की जीत के बाद वायरल हो रहा है। हुआ ये था कि साउथ अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच क्वार्टर फाइनल बन गया था। ऐसे में अख्तर ने एक लाइन में ट्वीट किया और लिखा, ‘ये कैसे हो गया..’ शोएब अख्तर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पाकिस्तान की इस जीत ने सेमीफाइनल की लड़ाई दिलचस्प कर दी है। अब क्रिकेट फैन्स के जेहन में ये भी उम्मीद जग गई है कि टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के साथ हो सकता है। इसके लिए दोनों टीमों के अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतने होंगे।
Ind vs Ban: रोमांच से भरे मुकाबल में भारत की जीत, सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय