T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान नहीं ये टीमें बन सकती हैं टी20 वर्ल्ड की चैम्पियन, जानिए आखिर क्यों ?

T20 World Cup 2022: बीते साली 2021 यूएई में हुए टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारी थी। लेकिन इस बार T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया उतनी प्रबल दावेदार नहीं दिखाई दे रही हैं।

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में खेला जाने वाला इस बार का टी20 वर्ल्ड कप काफी रोमांच से भरा होने वाला है। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया अपना खिताब बचाने की कोशिश करेगी, दूसरी टीमें खिताब जीतने के लिए दम खम दिखाएंगी। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो दो टीमें जिसे इसबार टी20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।

T20 रैंकिंग की नंबर वन टीम

भारतीय टीम इस वक़्त टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर है और टीम इंडिया को इस बार के टी20 वर्ल्ड ( T20 World Cup ) कप के लिए प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। टीम इण्डिया ने इस साल अब तक सबसे ज्यादा 32 टी20 खेले हैं। जोकि डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया (14) के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है। इन 32 मुकाबलों में से भारत ने 23 जीते और 8 हारे हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. भारत ने इस साल अपने 74 फीसदी टी20 जीते हैं।

T20 World Cup : देर से एयरपोर्ट पहुंचा ये खिलाड़ी, वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप टीम से किया बाहर

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों फानल में हार झेलनी पड़ी थी. भले ही न्यूज़ीलैंड टीम आईसीसी रैंकिंग में नबर पांच पर हो, लेकिन केन विलियमसन वाली इस टीम में कई टी20 स्पेशलिस्ट मौजूद हैं जो पल भर में मैच अपनी तरफ पलट सकते हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने इस साल 10 टी20 खेले हैं और इसमें से 9 में उनको जीत मिली है। उसने इस साल 90 फीसदी टी20 जीते हैं। न्यूजीलैंड पिछले टी20 विश्व की रनर-अप भी है. इसके पास टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की फौज है। इस तरह कीवी टीम भी इस बार चैम्पियन बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
Rishabh Pant के जन्मदिन पर Urvashi Rautela ने फ्लाइंग किस देकर किया विश ?

LIVE TV