Rishabh Pant के जन्मदिन पर Urvashi Rautela ने फ्लाइंग किस देकर किया विश ?

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर ट्रेंड कर रही हैं। इस बार इसका करना है उनक इंस्टाग्राम पोस्ट। इस पोस्ट में वो बर्थडे विश कर रही हैं। आपको बता दें आज भारतीय क्रिकेटर ऋषभ (Rishabh Pant) पंत का जन्मदिन है। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है ?

ऋषभ पंत को उर्वशी रौतेला ने दी जन्मदिन की बधाई?

उर्वशी एक बार फिर अपने और भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के कनेक्शन को लेकर सुर्खियों में हैं, वजह है उनका आज का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट। एक्ट्रेस कुछ समय पहले ही एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो कैमरे की ओर देखकर फ्लाइंग किस देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे’। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन गौर करने वाली बात है कि ऋषभ पंत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। शिमरी रेड ड्रेस में उर्वशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

एशिया कप में अपनी उपस्थिति से लेकर इंस्टाग्राम पर पंत के लिए सीक्रेट पोस्ट लिखने तक, उर्वशी ने अक्सर क्रिकेटर संग अपने रिश्ते को लेकर संकेत दिया है। हालांकि, पंत ने इस पर टिप्पणी करने से परहेज किया है और कभी भी उर्वशी (Urvashi Rautela wishing Birthday to Rishabh Pant) के साथ किसी भी तरह के रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। इस बीच आज यानी 4 अक्टूबर को ऋषभ पंत के जन्मदिन पर भी उर्वशी ने एक बर्थडे पोस्ट शेयर किया है।

पंत को अपनी गर्ल फ्रेंड ईशा नेगी से भी जन्मदिन की शुभकामनाएं मिली हैं। आपको बता दें पंत ने अपने और ईशा नेगी के रिश्ते को स्वीकार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करतेहुए फोटो भी शेयर की थी।
ईशा नेगी ने पंत के कुछ फोटोज को मिलाकर वीडियो बनाया और इस पर ‘माय लव’ भी लिखा. यानी इस बार फिर ईशा नेगी ने ऋषभ पंत पर प्यार लुटाते हुए उन्होंने रोमांटिक बर्थडे गिफ्ट दिया है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक बर्थडे सॉन्ग बजता सुनाई देता है. जबकि ईशा ने वीडियो कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय लव’

LIVE TV