T20 WC AUS Vs NZ: ऑस्ट्रेलिया का वो हीरो जिसने न्यूजीलैंड से छीनी ट्रॉफी

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया। ये पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। जो टी20 के हिसाब से एक बढ़िया स्कोरा साबित हुआ। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऐसा कमाल किया कि न्यूजीलैंड का खिताब जीतने का सपना टूट गया। मिचेल मार्श ने कुल 77 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया।

Image

बता दें कि फाइनल मुकाबले में मिचेल मार्श ने 50 बॉल में 77 रनों की पारी खेली है। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। मिचेल मार्श को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Image

बता दें कि मिचेल मार्श ने अपने करियर की शुरुआत बतौर निचले क्रम के बल्लेबाज के तौर पर की थी। वह 140 KMPH की रफ्तार से बॉल भी डाल सकते है। उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन 2019 के बाद उन्होंने टीम में वापसी की और टी-20 फॉर्मेट में बड़ी हिटिंग के दम पर अपनी जगह बनाई। यही वजह रही कि मिचेल मार्श को तीसरे नंबर उतारा गया। ताकि ऑस्ट्रेलिया को ओपनिंग जोड़ी के बाद भी एक हार्ड हिटिंग बैटर मिल सके।

LIVE TV