‘साहो’ के बाद टी-सीरीज की झोली में आईं अब ये दो फिल्में

मुंबई। भूषण कुमार ने फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ और ‘फन्ने खां’ का निर्माण करने का ऐलान किया है। शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम अभिनीत ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ नारायण सिंह और नितिन चंद्रचुद द्वारा निर्देशित है। टीम ने मुंबई में शूटिंग का अंतिम चरण शुरू कर दिया है।

भूषण कुमार ने फिल्म

भूषण कुमार और राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने ‘फन्ने खां’ का निर्माण किया था जिसमें फिलहाल एक गाने की शूटिंग अभी बाकी है। ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव अभिनीत यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें:#RoyalWedding2018 : ससेक्स के ड्यूक-डचेस बने हैरी और मेगन

इस बारे में बात करते हुए भूषण कुमार ने कहा, “मैं अब पूरी तरह से बत्ती गुल मीटर चालू और फन्ने खां को प्रोड्यूस करूंगा। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तय शेड्यूल के अनुसार ही दोनों फिल्मों को मंजिल तक पहुंचाया जाए। हमारे निर्देशक नारायण सिंह (बीजीएमसी) और अतुल मांजरेकर (फन्ने खां) दोनों फिल्मो का काम खत्म करने की कागार पर है।”

LIVE TV