T20 World Cup: मोहम्मद शमी के समर्धन में आईं स्वरा भास्कर, विराट कोहली का ट्वीट किया शेयर
पाकिस्तान से टी-20 विश्व कप (T-20 World Cup) का अपना पहला मैच हारने के भारतीय टीम को कई आलोचकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था, जिसमें सबसे ज़्यादा टिप्पणी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) पर की गई थी। शमी (Shami) को उनके धर्म को ले कर क़ाफ़ी कुछ कहा गया, जिसका विरोध करते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (30 अक्टूबर) को मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के बचाव में ट्वीट किया था। कोहली (Kohli) के इस ट्वीट को स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) सहित कई बड़े कलाकारों ने रीट्वीट किया और विराट (Virat) की बातों से खुद को सहमत बताया।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट में कहा था की, ‘पिछले कई वर्षों से मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) हमारे महत्वपूर्ण गेंदबाज़ हैं और भारत को उन्होंने कई मैच जिताये हैं। ऐसे नाकाम लोगों पर मैं अपना वक्त बिल्कुल भी बर्बाद नहीं करना चाहुंगा, जिन्होंने शमी (Shami) द्वारा भारत को कई मैच जिताने वाली बात को नज़रअंदाज़ किया है। इस तरह के विवादों से टीम की भावना प्रभावित नहीं होने वाली है और ड्रेसिंग रूम में हमने इस तरह का वातावरण बना रखा है कि इस तरह की बातें वहां तक पहुंच ही नहीं पाती हैं।’
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के ट्वीट को शेयर करते हुए तालियां बजाने वाली इमोजी शेयर की है। पॉलिटिकल मुद्दों पर भी स्वरा अपनी राय खुलकर रखती हैं। इस वजह से एक तबका ऐसा भी है जो उनहे हर मौके पर ट्रोल करने से पीछे नहीं रहता। इस ट्वीट के जवाब में भी कई लोगों ने लिखा की आज पहली बार स्वरा (Swara) ने कुछ सही कहा है।
फिल्म अभिनेता और निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) के ट्वीट को शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि ‘बिल्कुल सही कहा कैप्टन।’
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: शमी के सपोर्ट में बोले कोहली, मज़हब को बीच में लाना दुर्भाग्यपूर्ण