स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतकर भारत को पेरिस ओलंपिक में दिलाया तीसरा पदक

स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार, 1 अगस्त को पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में कांस्य पदक जीता और भारत को चल रहे पेरिस ओलंपिक में अपना तीसरा पदक दिलाने में मदद की। यूक्रेन के सेरही कुलिश ने रजत और चीन के युकुन लियू ने स्वर्ण पदक जीता।

स्वप्निल कुसाले चीन के हांग्जो में एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। चीन के लियू इस प्रतियोगिता को जीतने के सबसे प्रबल दावेदार थे क्योंकि वे इस स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड धारक थे। लियू ने 11 मई, 2024 को बाकू में 468.9 के अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

LIVE TV