आज रिलीज होगा ‘टा‍इगर जिंदा है’ का पहला गाना, टीजर लॉन्‍च

मुंबई।  फिल्‍म टाइगर जिंदा है का पहला गाना आज रिलीज होगा। फिल्म के पहले गाने की कई तस्‍वीरें सामने आ चुकी हैं। बीते दिन भी सलमान खान और कटरीना कैफ की एक तस्‍वीर शेयर की गई थी। तस्‍वीरों के अलावा इस गाने स्‍वैग से स्‍वागत का टीजर भी आ चुका है।

टाइगर जिंदा है के पहले गाने स्‍वैग से स्‍वागत का टीजर लॉन्‍च कर दिया गया है। टीजर में सलमान और कटरीना की झलक देखने को मिली है। गाने के ज्यादा बोल तो नहीं नहीं पर ‘स्‍वेैग से करेंगे सबका स्‍वागत’ सुनने को मिला है।

टीजर के अलावा बीते गाने की एक और तस्‍वीर शेयर की गई थी। इसमें सलमान और कटरीना का हॉट रोमांटिक अंदाज दिखा था। तस्‍वीर में सफेद रंग के टॉप में कटरीना बेहद हॉट लग रही थीं। अबतक गाने की तकरीबन 8 तस्‍वीरें सामने आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने पद्मावती को बताया राष्ट्रमाता, नहीं होगी रिलीज

सभी तस्‍वीरों को शेयर करते हुए मेकर्स ने हिंट कर दिया है कि गाने में जबरदस्‍त स्‍वैग और रोमांस दिखने वाला है। इस गाने के साथ ही पर्दे पर टाइगर और जोया का किरदार निभा रहे सलमान और कटरीना 5 साल बाद साथ नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: #BB11: शिल्पा के लिए आकाश ने बिछाया जाल, जमकर हुआ झगड़ा

अली अब्‍बास जफर द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्‍यार मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

LIVE TV