Sushant Singh Rajput का नाम भी नहीं लिख पाई उनकी गर्लफ्रेंड

मुंबई.बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत को एक महीना हो चूका हैं,लेकिन रोजाना कोई न कोई नई न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल होता हैं| पहले तो सुशांत के सुसाइड केस की छान-बीन के कई नए नए बातें निकल के आई | फिर सोशल मीडिया पर भी सुशांत के फैन्स ने सीबीआई की भांग की थी और उसके लिए वकील की नियुक्त किया गया था | CBI के जांच को लेकर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले की जांच के लिए एक वकील नियुक्त किया है। सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ भी हुई थी |

बता दें की अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के तकरीबन के महीने बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने ट्वीट कर CBI जांच की मांग की। रिया चक्रवर्ती ने अपने अदारिक ट्विटर अकाउंट पर अमित शाह से गुजारिश करते हुए कहा कि वो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी CBI से जांच करवाएं। लेकिन रिया के इस ट्वीट में यूजर्स ने तमाम गलतियां ढूंढ ली, जिसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछा कि क्या रिया का ट्विटर अकाउंट हैक तो नहीं हुआ ?

गुरूवार को रिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, ‘आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं। सुशांत के निधन को एक महीने से अधिक समय हो गया है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच शुरू की जाए। मैं केवल यह जानना चाहती हूं कि सुशांत पर यह कदम उठाने का किसने दबाव डाला। सादर, रिया चक्रवर्ती।’एक और यूजर ने रिया के इस ट्वीट पर लिखा, ‘ऐसा कौन लिखता है- I’m sushants Singh Rajputs, जबकि होना चाहिए I’m Sushant Singh Rajput’s.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सबसे पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड के नाम की स्पेलिंग कौन गलत लिखता है? फिर आप कहती हैं कि आप उनकी गर्लफ्रेंड हैं।

रिया ने अपने इस ट्वीट में लिखा ‘ I’m sushants Singh Rajputs girlfriend Rhea chakraborty’इस मैसेज को यूजर ने लिखा कि ‘लगता है रिया का ट्विटर हैंडल हैक किया गया है। ट्वीट में अजीब गलतियां नजर आ रही हैं। नाम का पहला अक्षर ही स्मॉल लेटर में लिखा हुआ है- sushants, Rajputs, chakraborty’वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सबसे पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड के नाम की स्पेलिंग कौन गलत लिखता है? फिर आप कहती हैं कि आप उनकी गर्लफ्रेंड हैं। सोशल मीडिया पर यही पोस्ट काफी वायरल हो रहा हैं | लोग सवाल पर सवाल कर क्या यह रिया चक्रवर्ती हैं या उनका अकाउंट हैक किया गया हैं ?

LIVE TV