सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रिया चक्रवर्ती से मंगलवार को पूछताछ करेगा। इससे पहले सोमवार को रिया के साथ लंबी पूछताछ चली। इस 8 घंटे की पूछताछ में रिया अपनी ही बात पर अड़ी रही। रिया ने बताया कि उसने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदें लेकिन कभी भी उनका सेवन नहीं किया।

आपको बता दें कि एनसीबी लगातार सीबीआई से पूछताछ कर रही है। कुछ मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि रिया ने स्वीकार कर लिया है कि उसने भी ड्रग्स लिया। हालांकि इससे पहले रिया का यही कहना था कि उसने सुशांत के लिए ड्रग्स लिया लेकिन कभी भी उसका इस्तेमाल खुद नहीं किया। हालांकि अब रिपोर्टस में सामने आ रहा है कि रिया ने यह भी स्वीकार किया है कि उसने ड्रग्स लिया था और इसके लिए सुशांत ने ही उसे मजबूर किया था।