सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना याचिका पर मनोज तिवारी से जवाब मांगा

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी से एक हलफनामा दाखिल कर यह बताने को कहा कि उन्होंने दिल्ली के गोकुलपुर गांव में एक सील संपत्ति का ताला क्यों तोड़ा।

सुप्रीम कोर्ट

न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर, न्यायमूर्ति अब्दुल एस. नजीर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता ने तिवारी के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई कि शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त निगरानी समिति हजारों अनधिकृत इमारतों को सील नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी का बड़ा बयान : साबित कर दूंगा कि ‘चौकीदार’ नहीं ‘चोर’ हैं PM मोदी

तिवारी द्वारा सील तोड़ने के वीडियो का संदर्भ देते हुए अदालत ने तिवारी से कहा, “आप अपनी सीडी में कह रहे हैं कि यहां एक हजार स्थान हैं, जो सील होने चाहिए..आप हमें उन स्थानों की सूची दीजिए, हम आपको सीलिंग अधिकारी बना देंगे।” इस दौरान तिवारी अदालत में मौजूद थे।

शीर्ष अदालत ने तिवारी से उनके खिलाफ दाखिल अवमानना याचिका पर हलफनामा दाखिल करने और तीन अक्टूबर को अगली सुनवाई पर मौजूद रहने को कहा। पीठ ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि निर्वाचित सदस्यों को इस अदालत के आदेश का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।”

तिवारी के कृत्य को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए अदालत ने कहा कि यह परेशान करने वाला है कि शीर्ष अदालत द्वारा दिए गए आदेश पर चल रहे सीलिंग अभियान के बावजूद एक सांसद कथित रूप से कुछ परिसरों की सील तोड़ रहा है। अवमानना याचिका में तिवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें:- जम्मू एवं कश्मीर के कारगिल से बर्फ में फंसे दंपति को बचाया गया, दंपति अस्पताल में भर्ती

निगरानी समिति की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार ने पीठ को बताया कि तिवारी ने मंगलवार को फिर से गांव का दौरा किया और निगम अधिकारियों द्वारा शुरू किए गए सीलिंग अभियान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने अवैध रूप से ताला तोड़ने के लिए तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 और दिल्ली नगर निगम (डीएमसी) अधिनियम की धारा 461 और 465 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV