पद्मावती को लेकर एक और याचिका दर्ज, 28 को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में पद्मावतीमुंबई। एक ओर से जहां संजय लीला भंसाली को राहत मिलनी शुरू ही होती है कि दूसरा ओर से मुश्‍किलों का पहाड़ टूटने लगता है। देश में पद्मावती की रिलीज के विरोध के बाद अब विदेश में इसकी रिलीज का विरोध होना शुरू हो गया है।

कुछ दिन पहले ही गुजरात हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की तरफ से देश में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर फैसला आया था। दोनों ही कोर्ट की ओर से संजय लीला भंसाली के हक में फैसला आया था।

कोर्ट के मुताबिक अबतक सीबीएफसी ने फिल्‍म को प्रमाणित नहीं किया है। जबतक सीबीएफसी की इोर से कोई फैसला नहीं आता है कोर्ट फिल्म की रिलीज पर बैन नहीं लगा सकती है।

आज ही खबर आई है कि ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने पद्मावती को मंजूरी दे दी है। विवादों में घिरी इस फिल्म को ब्रिटेन में एक दिसंबर को रिलीज करने की मंजूरी मिल चुकी है। बीबीएफसी ने ‘पद्मावती’ को ब्रिटेन में बिना किसी कट से रिलीज करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें:तीसरी बार बदली ‘फिरंगी’ की रिलीज डेट, चौथा गाना लॉन्‍च

हालांकि भारत में अभी तक फिल्‍म टली हुई है। फिल्म पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन सीबीएफसी के द्वारा लौटाए जाने के बाद फिल्‍म की रिलीज ऐसी टली है कि नई डेट का खुलासा नहीं हुआ है। सीबीएफसी के मुताबिक फिल्‍म का काम पूरा नहीं हुआ था, जिस वजह से फिल्‍म को प्रमाणित नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में पद्मावती पास लेकिन टेंशन में भंसाली, नहीं करेंगे रिलीज!

अब विरोधियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वकील एसएल शर्मा ने याचिका दर्ज करके फिल्म पद्मावती के निर्माताओं पर अदालत को गुमराह करने का आरोप लगाया है। साथ ही एक दिसंबर को फिल्म पद्मावती का देश के बाहर रिलीज करने से रोकने की मांग की गई है। इस नई याचिका पर कोर्ट 28 नवंबर को सुनवाई करेग।

LIVE TV