भंसाली के हक में रहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कहा…
नई दिल्ली| फिल्म पद्मावती को लेकर एक ओर जहां संजय लीला भंसाली की मुश्किले बढ़ती जा रही हैं। वहीं पद्मावती पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भंसीली को राहत मिली है। लंबे समय से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की बात कही जा रही है।
फिल्म का विरोधियों ने पद्मावती की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिका दर्ज की थी। बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर अपना फैसला दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को प्रतिबंधित करने संबंधी याचिका खारिज कर दी है।
यह भी पढ़ें: आज रिलीज होगा ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना, टीजर लॉन्च
सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक यह अपरिपक्व है और यह मामले की पहले ही जांच करने की तरह होगा। प्रधान न्यायधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने यह टिप्पणी तब की जब उन्हें बताया गया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा इस फिल्म को अभी हरी झंडी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने पद्मावती को बताया राष्ट्रमाता, नहीं होगी रिलीज
न्यायालय ने अपने आदेश में कहा, “पद्मावती को सीबीएफसी से अभी भी प्रमाणित नहीं किया गया है। इसमें हमारा हस्तक्षेप इस मामले की पहले ही जांच के बराबर होगा। हमारा ऐसा करने का इरादा नहीं है।”
न्यायालय ने यह आदेश वकील एम.एम.शर्मा द्वारा फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाए जाने तक इसे प्रतिबंधित करने संबंधित याचिका पर दिया। शर्मा ने फिल्म निर्देशक भंसाली के खिलाफ आपराधिक मामल दर्ज करने की भी मांग की थी।