सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

यूपी के सीतापुर में जिला जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत मंजूर कर दी गई है। जिसके बाद उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है आपको बता दें कि, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान पिछले 27 महीनों से सीतापुर जिला कारागार में बंद है। इसके अलावा उनकी 88 मामलों में जमानत पहले ही मंजूर हो गई थी। जबकि एक मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली और उनको अंतरिम जमानत दे दी है।

कब आएंगे बाहर साफ नहीं

आपको बता दें कि आजम खान को मिली ये अंतरिम जमानत 89वें केस में जमानत मिली है. इससे पहले 88 मामलों में जमानत मिल चुकी है, ऐसे में दिल्ली से आई इस खबर के बाद आजम खान के परिजनों और उनके समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है । हालांकि, इस जमानत के बाद भी अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार आजम खान कब तक जेल से बाहर खुले आसमान में सांस ले पाएंगे ।

यूपी सरकार ने किया था विरोध

सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को उत्तर प्रदेश रामपुर जिले के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था । पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट (SC) में यूपी सरकार ने आजम खान को लेकर सख्त टिप्पणी करते हुए उनकी बेल याचिका का विरोध किया था । तब कोर्ट में आजम खान को जमीनों पर कब्जा करने वाला आदतन अपराधी करार दिया था।

आपको बताते चले कि, इन मामलों को लेकर आने वाली 24 मई को आजम खान की रामपुर कोर्ट में पेशी होनी है, बताते चलें कि साल ही गंज थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ 12 अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज हुई थीं ।

LIVE TV