#BirthdaySpecial : करणजीत कैसे बनी ‘सनी लियोनी’, जानिए वो दिलचस्‍प किस्‍सा

मुंबई। बॉलीवुड में अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली सनी लियोनी का आज जन्मदिन है। सनी के वीडियो और तस्वीरें तो हमेशा ही लोगों के बीच आग लगाते रहते हैं। वैसे तो सनी के बारे में उनके फैंस सारी बातें जानते हैं लेकिन कुछ ऐसी बातें भी जो कम ही लोगों को पता होंगी।

सनी लियोनी का आज जन्मदिन

सनी का जन्म 13 मई 1981 को कनाडा के सार्निया (ओंटारियो) में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था। उनका असली नाम करणजीत कौर वोहरा है। साल 1996 में सनी का परिवार दक्षिणी कैलिफोर्निया में जाकर बस गया। सनी के पास अमरीका की दोहरी राष्ट्रीयता है।

भारत आने के बाद रियलिटी शो बिग बॉस और महेश भट्ट की फिल्‍म “जिस्म 2” में काम करने के कारण सनी चर्चा में रही हैं।

अडल्‍ट इंडस्ट्री में सनी की एंट्री

सनी अपना करियर माडलिंग में बनाना चाहती थी। सनी एक बेकरी और टेक्स एंड रिटायरमेंट फर्म में काम में काम करती थीं। उनको एक माडलिंग एजेंसी का पता चला और उसके बाद वह अपना पोर्टफोलियो लेकर वहां पहुंच गईं।

सनी की मुलाकात जॉन स्टीवन्स नाम के एक शख्स से हुई। जॉन स्टीवन्स को अडल्ट फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया। सनी लियोन ने काफी सोचने के बाद हां किया और ऑडिशन दिया।

ऑडिशन के समय सनी को दो मिनट तक टॉपलेस रह कर एक वेबकेम के सामने पोज करने को कहा गया था। इस ऑडिशन के बाद सनी ने अपनी पहली एडल्ट फिल्म की। अडल्ट फिल्मों वाली कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद सनी ने “पैंट हाउस” नाम की दूसरी कंपनी से एक साल का कॉन्ट्रैक्ट किया। इस कंपनी ने सनी को पोर्न इंडस्ट्री में एंट्री दिलाई और देखते ही देखते सनी पोर्न स्टार बन गईं। मैक्सिम मैगज़ीन ने 2010 में उन्हें टॉप 12 अडल्‍ट स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया।

यह भी पढ़ें: साउथ के बाद पंजाबी फिल्म में बॉलीवुड एक्टर की एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

बॉलीवुड में आने के बाद सनी ने 2013 में अडल्‍ट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अब बॉलीवुड फिल्मों में अपने हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं।

LIVE TV