विवाद ही नहीं अच्छाईयों के लिए भी जानी जाती हैं सनी लियोनी

सनी लियोनीमुंबई : सनी लियोनी अक्सर अपने आइटम नंबर और कंट्रोवर्सी के लिए जानी जाती हैं. लेकिन सनी अच्छे कामों के लिए भी जानी जाती हैं. सनी भी बॉलीवुड के अन्य स्टार्स की तरह दरियादिल हैं. बीते दिनों सनी ने एक बच्ची को अडॉप्ट किया था. इस बच्ची का नाम सनी ने निशा कौर वेबर रखा है.

एक बुजुर्ग महिला-पुरुष को लिया गोद

सनी की पहचान इंडो-कनाडियन के तौर पर है. वह सिख समुदाय से संबंध रखती हैं. उनके माता-पिता भारतीय हैं लेकिन सनी पैदा भी कनाडा में हुई हैं और वहीं इनकी परवरिश भी हुई है. सनी ने धर्म की शिक्षा पर चलते हुए एक बुजुर्ग दंपती को गोद लिया हुआ है.

स्कूल को दिया दान

सनी मुंबई के एक स्कूल को दान देती हैं. स्कूल के नाम के बारे में पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के मुताबिक, इस स्कूल में 300 बच्चे पढ़ते हैं. सनी ने बच्चों के लिए अच्छी खासी राशि दान में दी है. सनी इस स्कूल की जरूरतों के बारे में पता करती रहतीं हैं और मदद करती हैं.

यह भी पढ़ें : कंगना को भारी पड़ गई बेबाकी, कानूनी पचड़े में फंसी

जानवर को बचाने का प्रयास

पेटा ने सनी को स्ट्रीट डॉग्स को बचाने और शाकाहार का प्रोत्साहन करने के लिए पर्सन ऑफ द ईयर का सम्मान भी दिया है.

चैरिटी के लिए अंतरंग वस्त्रों की नीलामी

बीते दिनों ऐसी खबरें आ रही थीं कि सनी ने चैरिटी उद्देश्य के लिए सनी ने अपने अंतरंग वस्त्रों की नीलामी की है. कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया लेकिन हकीकत ये है कि इसे बेचकर मिले धन को सनी ने कैंसर इंस्टिट्यूट को डोनेट किया, जो एक एनजीओ भी है.

 

LIVE TV