फिर हुआ कपिल और सुनील में झगड़ा, इस बार ट्विटर पर छिड़ी जंग

मुंबई। कपिल शर्मा और सुनील ग्रावर का झगड़ा खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले साल फ्लाइट में दोनों के बीच हुई झड़प की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि दकपिल और सुनील के बीच नई जंग छिड़ गई है।

अभी तक दोनों के बीच के मतभेद दूसरों के माध्‍यम से सामने आते रहे थे। अब इनके बीच की दूरियां खुलेआम दिखने लगी हैं। दोनों सरेआम सोशल मीडिया पर ट्वीट के बदले ट्वीट कर लड़ने पर उतारू हो गए हैं।

दोनों के बीच की आग दोबारा इसलिए जल उठी है क्‍योंकि कपिल जल्‍द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। जबसे कपिल की वापसी की खबरें सामने आई थीं तबसे ही सुनील से सवाल होने लगे थे कि क्‍या वह भी कपिल के शो पर नजर आएंगे?

इन सावालों के जवाब पर सुनील ने बताया था कि उन्‍हें कपिल के शो के लिए कोई ऑफर नहीं आया है। हाल ही में सुनील ने एक फैन के सवाल पर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मुझे इस शो से कोई कॉल नहीं आया है। मेरा फोन नम्‍बर भी सेम है। इंतजार कर के मैंने कुछ और साइन कर लिया है। आप लोगों की दुआओं से एक अच्‍छे प्रोजेक्‍ट से जुड़ा हूं। जल्‍द ही आपके सामने आता हूं।’

सुनील के इस ट्वीट पर कपिल ने ट्वीट किया है कि, ‘पाजी मैंने आपको 100 से ज्यादा बार कॉल किया, दो बार घर मिलने भी गया, कभी काम या किसी और वजह से आप नहीं मिल पाए। कृपया इस तरह की अफवाहें न फैलाएं कि मैंने आपको कॉल नहीं किया।’

बात यहीं नहीं थमी कपिल के इस ट्वीट पर सुनील ने कपिल के नाम एक और ट्वीट किया जिसमें उन्‍होंने कहा कि वह पूराना रोना रो रहे हैं। जब‍कि सुनील उनके नए शो की बात कर रहे हैं। इस शो के लिए उन्‍हें कोई कॉल नहीं आया है।

सुनील के नए ट्वीट में उनका गुस्‍सा साफ दिखा है। इसमें उन्‍होंने लिखा, ‘मैं इस शो की बात कर रहा हूं। आप पुराना किस्‍सा रो रहे हैं। मैंने एक साल तक नहीं बोला क्‍योंकि अपकी बदतमीजी सामने आती, आपका डेकोरम गरिमा बनी रहे। बहुत अच्‍छा काम किया है हमने साथ। अभी भी फालतू नहीं बोलूंगा। ध्‍यान से पढ़ो। मैंने ‘इस’ शो की बात की है न कि पिछले शो की। और तुम बेटर कॉमेडियन हो। सब जानते हैं।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘ख्‍याल रखो। किडनी 2 और लीवर 1 ही है। मैं फिर कहना चाहूंगा मुझे इस शो के लिए कोई ऑफर नहीं आया है।’

बता दें, कपिल शर्मा नए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ से सोनी चैनल पर कमबैक कर रहे हैं। वहीं सुनील के अपकमिंग शो को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

LIVE TV