भारत अब भी जीत सकता है T20 World Cup 2021: सुनिल गावस्कर

टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T-20 World Cup 2021) की शुरुआत 24 अक्टूबर (रविवार) को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के साथ हुई। इस मैच मे पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी। वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट में भारत के खिलाफ़ पाकिस्तानी की ये पहली जीत थी। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T-20 International Cricket) में भारतीय टीम की 10 विकेट से यह पहली हार है और पाकिस्तान टीम 10 विकेट से पहली जीत।

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के एक शो में सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा की एक हार का ये मतलब नहीं है कि टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। गहरे अंधेरे के बाद सूरज अपनी पूरी तेज के साथ चमक बिखेरता है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मिली हार से सबक ले कर भारतीय टीम को आगे बढ़ना चाहिए। भारत अब भी आइसीसी विश्व कप (ICC World Cup) जीत सकता है क्योंकि एक हार से टीम का सफर समाप्त नहीं हुआ है और टीम टूर्नामेंट से बाहर नही हई है। भारतीय टीम उन महान टीमों में से है जो खुद को जमीन से उठाने में सक्षम है। ये वक्त भारतीय खिलाडि़यों पर अंगुली उठाने का नहीं टीम के साथ खड़े होने का है।

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन आफरीदी ने अपने शुरुआती स्पैल की धमाकेदार शुरुआत करते हुए भारतीय टीम के टॉप 3 बल्लेबाज़ों का विकेट लिया, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की ओपनींग पार्टनरशिप ने बिना विकेट खोए पाकिस्तान को बड़ी जीत दिलाई। इस जीत से पाकिस्तानी को विश्वास मिलेगा कि वो एक मजबूत दल है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है। पाकिस्तान को यह मुकाबला भी शिद्दत के साथ वैसे ही खेलना चाहिए जैसे उसने भारत के खिलाफ खेला। न्यूजीलैंड की टीम विरोधी टीमों को शिकस्त देने की काबिलियत रखती है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत, भारत की पहली हार

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को अपने-अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, ये दोनों टीमें अपनी पहली जीत के लिए लड़ेंगी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने जिस तरह जीत हासिल की वो इस टीम की फाइटिंग स्पि्रट दरशाता है।

LIVE TV