T20 World Cup: पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत, भारत की पहली हार

टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 24 अक्टूबर (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के मोस्ट अवेटेड और मोस्ट डिमांडेड मैच के साथ शानदार तरीके से हुई। लेकिन यह मैच भारतीय टीम के लिए एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ। सुपर-12 स्टेज के पहले मैच में ही भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की सलामी जोड़ी ने अपनी पार्टनरशिप से भारत के खिलाफ़ पाकिस्तान को बड़ी जीत दिलाई। भारत द्वारा दिए 152 रनों का टारगेट को पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 17.5 ओवरों में ही पार कर लिया। मैच ख़त्म होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मोहम्मद रिज़वान को मुस्कुराते हुए गले लगा कर जीत की बधाई दी।

विराट कोहली का रिज़वान को गले लगाते हुए फोटो और विडीयो सोशल मीडीया पर जम कर शेयर किया जा रहा है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विराट कोहली की तारीफ़ में एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘ये ही स्पिरिट ऑफ क्रिकेट है’।

मैच के बाद कप्तान बाबर आज़म ने एमएस धोनी से मुलाकात की और हाथ भी मिलाया। आईसीसी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक और भारतीय टीम के मेंटर एमएस धोनी आपस में बातचीत करते हुए नज़र आ रहे हैं।

टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच 6  मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने लगातार 5 मैचों में जीत हासिल की थी, लेकिन कल के मैच में पाकिस्तान ने वर्ल्डकप में भारत को पहली बार शिकस्त दे कर अपनी पहली जीत हासिल की।

इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ़ेल होते नज़र आयी। ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली की 57 रनों की पारी और ऋषभ पंत की 39 रनों की पारी के बदौलत भारतीय टीम 151 रनों का स्कोर बना पाई। पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय टीम के टॉप 3 बल्लेबाज़ों विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल का विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने और पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई।

LIVE TV