मुंबई| ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित हो चुके फ्रांसीसी संगीत निर्माता डीजे स्नेक और डच निर्माता व डीजे मार्टिन गैरिक्स 11वें ईडीएम फेस्टिवल सनबर्न में हिस्सा लेने के लिए एक बार फिर भारत आएंगे।
सनबर्न फेस्टिवल-2017 का आयोजन पुणे के पिंपरी-चिंचवाड में 28 से लेकर 31 दिसंबर तक होगा।
यह भी पढ़ें: दिलीप की पत्नी ने केरल हाई कोर्ट से मांगी अग्रिम जमानत
एक बयान के मुताबिक, फेस्टिवल के आयोजकों ने शनिवार को पहले चरण के प्रखुम कलाकारों के नाम जारी किए। डीजे स्नेक महोत्सव के शुरुआत में, जबकि गैरिक्स समापन कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे।
यह भी पढ़ें: जागरण फिल्म फेस्टिवल में शबाना को इस अवार्ड से किया जएगा सम्मानित
सनबर्न ग्लोबल के सीईओ करण सिंह ने कहा, “हम इस साल मुख्य महोत्सव में कुछ बड़े और रोमांचक बदलाव कर रहे हैं, जो जल्द ही सामने आएंगे।”