गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान किया जाए : सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को गन्ना किसानों के 6,830 करोड़ रुपये के लंबित बकाए का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। अपने आवास पर सोमवार देर शाम एक समीक्षा बैठक के बाद आदित्यनाथ ने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों का कल्याण व चीनी मिलों को सुदृढ़ बनाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है और वह किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे।

सीएम योगी

आदित्यनाथ की यह टिप्पणी उनके साल 2017-10 के पेराई सत्र के दौरान 35,463 करोड़ रुपये में से 28,633 करोड़ रुपये के पहले ही भुगतान किए जाने की बात कहे जाने के बाद आई है।

मोदी के गढ़ में शिवसेना का ऐलान, ध्वस्त कर देंगे यह प्रसिद्ध मस्जिद

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आसान कर्ज योजना के लिए निर्धारित 4,000 करोड़ रुपये की पहली किस्त के रूप में 1,000 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

गन्ना आयुक्त संजय भोसरेड्डी ने मुख्यमंत्री से कहा कि चीनी मिलों के 3,873 करोड़ रुपये के लिए 64 आवेदन पहले ही योजना के तहत बैंकों को प्राप्त हुए हैं।

छत्तीसगढ़ चुनाव : भाजपा की धांधली के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

इनके मूल्यांकन के बाद बैंक अपनी स्वीकृति पत्र देंगे और पैसे मांगेंगे, जिसके बाद संबंधित बैंकों को राशि जारी की जाएगी। भोसरेड्डी ने कहा कि अबतक 994.61 करोड़ रुपये मूल्य के कर्ज के आवेदन प्राप्त हुए हैं।

पिपराइच व मुंडेरवा चीनी मिलों का परिचालन फरवरी 2019 से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह किसानों को शोषण से बचाने के लिए एक पारदर्शी प्रक्रिया चाहते हैं।

LIVE TV