एक ऐसा मंदिर जहां घी से नहीं बल्कि पानी से जलता है ‘दीपक’

मध्यप्रदेश| आपने ये तो सुना होगा कि साईं बाबा ने तेल नहीं होने पर पानी से दीपक जलाए थे। लेकिन मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में कालीसिंध नदी के किनारे स्थित गडिय़ाघाट वाली माताजी का मंदिर है।

दीपक

इस मंदिर में तेल-घी से नहीं बल्कि पानी से दीपक जलता है। बताया जाता है कि बीते पांच साल से इस मंदिर में एक दीपक जलता आ रहा है और इसमें न तो तेल डाला जाता है और ना ही घी। इस दीपक में सिर्फ पानी डाला जाता है।

यह भी पढ़ें: यहाँ तलाक के बाद जश्न मनाती हैं महिलाएं, होती है जबरदस्त ‘डिवोर्स पार्टी’

नलखेड़ा गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर गाड़िया गांव के पास, कालीसिंध नदी के किनारे स्थित माता के इस मंदिर में ऐसा ही चमत्कार देखने को मिला। जिसमे दिया पानी से जलता है। कालीसिंध नदी के किनारे स्थित माता के इस मंदिर में होने वाले चमत्कार को देखकर किसी भी व्यक्ति का सिर अपने आप ही श्रद्धाभाव से झुक जाएगा।

मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी सिद्धूसिंह जी के अनुसार पहले मां के दरबार में हमेशा तेल का दीपक जला करता था।लेकिन बहुत समय पहले मंदिर के पुजारी को स्वप्न में पानी से दिया जलाने को कहाँ, तब से इस मंदिर में दिए को पानी से ही जलाया जाता है। माता के इसी चमत्कार को देखने के लिए आज लोग दूर-दूर से आते हैं और मां के चरणों में शीश नवाते हैं।

LIVE TV