ऐसा दो हजार रूपये वाला मौत का चैलेंज, ​जिसे जानकार खड़े हो जायेंगे आपके रोंगटे

रिपोर्ट- मुज़मिल दानिश
संभल। मौत का चैलेंज चंद पैसो के लिए एक युबक 50 फिट की ऊंचाई से अपने शरीर पर 5 हजार पटाखे बाँध कर अपने शरीर पर पेट्रोल डाल कर अपने शरीर को आग के हवाले करता है और 50 की ऊंचाई से नीचे 15 फिट गहरे ईटों के बने पक्के कुएं में जिसमे आग जल रही होती है उसमे कूद कर रोंगटे खड़े कर देने बाला स्टंट करता है और लोग उसकी जान की दुआ मांगते हे कि आग में कूदने बाले को भगबान स्टंट करने बाले को ज़िंदा बचा ले इस मौत के स्टंट को मौत की छलांग कहते हैं।

 मौत का चैलेंज

संभल के चन्दौसी के राम बाग़ धाम पर इस समय राम लीला का आयोजन चल रहा है राम लीला में भीड़ इखट्टी करने के लिए मेला कमेटी के लोगो ने राम लीला ग्राउंड में मौत का खेल शुरू करबा दिया जहाँ एक 25 साल का नव युबक तारो से बंधी 50 फिट ऊँची सीढ़ी पर चढ़ कर अपने ऊपर 5 हजार पटाखे बाँध कर और ऊपर से पेट्रोल छिड़क कर अपने आप को आग के हवाले करता है मानो जैसे कोई दशहरे पर रावण दहन हो रहा हो।

जब पूरी तरह से सारे पटाखे युबक शानू के शरीर पर जल जाते है तो बह एक कुए में छलांग लगाता है जिसमे पेट्रोल छिड़क कर आग जलाई जाती है और ये सब महस 2 हजार रूपये के लिए होता है जब शानू इस मौत के स्टंट को करने जाता है तो भगवान से अपने परिबार के पास ज़िंदा बापस आने की पूजा करता दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने की ऐसी आशिकी कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीड़ियो

इस स्टंट को हजारो की भीड़ एक मनोरंजन के रूप में देखती है मगर मेला कमेटी बाले इस युबक की जान का सौदा महज 2 हजार में कर के मौत का ये खेल देखते हैं मगर युबक शानू अपने परिबार का पालन करने के लिए अपनी बेरोजगारी के चलते ये स्टंट कर लोगों के मनोरंजन का केंद्र बना हुआ है जिसे रोज हजारो दर्शक देखने आते हैं।

Follow our social media pages:- 

हैरत की बात ये है की 50 फिट की ऊंचाई पर जाकर स्टंट मेन शानू को खुद उसके पिता राजू अपने बेटे को 5 हजार पटाखों से बांधते है और उसपर पेट्रोल डालकर अपने सगे बेटे को आग लगाकर मौत के मुँह में धकेल देता है और ये सब महज 2 हाजर रूपये कमाने के लिए अपने परिबार का पालन करने के लिए ये सब संभल के चन्दौसी में रामलीला के दौरान हर रोज रात में दो बार होता है।

LIVE TV