सिरफिरे आशिक ने की ऐसी आशिकी कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीड़ियो
रिपोर्ट-लोकेश टण्डन
सिरफिरे आशिक ने की ऐसी आशिकी कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीड़ियो
मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक सिरफिरे आशिक ने की ऐसी आशिकी कि सिरफिरा बुर्का पहनकर एक घर मे घुस गया। और घर मे मौजूद महिलाओं पर चाकू से वार करने लगा। जिस वक्त ये सिरफिरा घर मे घुसा उस वक्त घर मे एक महिला और उसकी दो बेटी थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीड़ियो, सिरफिरे आशिक ने की ऐसी आशिकी
घरवालों का कहना है कि सरफिरे ने घर मे घुसते ही चाकू चलाना शुरू कर दिया उन्होंने शोर मचाया तो पडोस के लोग इकट्ठा हो गए और उस सरफिरे की पिटाई कर दी और पुलिस को सौप दिया। पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पुलिस आरोपी सिरफिरे आशिक पर कार्यवाही की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें : केरल : महिलाओं के लिए सबरीमाला मंदिर के दरवाजे दूसरे दिन भी बंद
बताया जा रहा है कि थाना परतापुर क्षेत्र के गांव काशी में सनव्वर नाम का एक शख्स गांव की ही एक युवती को 15 दिन पहले बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया था। युवती के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया था।
सिरफिरा आशिक सनव्वर आज फिर युवती को अपने साथ ले जाने और उसके परिजनों को जान से मारने की नीयत से युवती के घर मे घुस गया लेकिन सनव्वर को कोई पहचान ना सके इसलिए उसने पहले अपनी दाढ़ी कटवाई और फिर बुर्का पहनकर वो युवती के घर मे घुसा। घर मे घुसते ही सिरफिरे ने बुर्के में छुपा हुआ चाकू निकालकर युवती की माँ पर वार करने शुरू कर दिए।
follow our social media pages:
- https://www.facebook.com/livetodayonline/
- https://twitter.com/livetodayonline
- https://bit.ly/2btF4Qm
चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग घर मे पहुँचे और आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं पुलिस मामले की जाँच कर आरोपी सनव्वर पर उचित कार्यवाही करने की बात कर रही है।