सूबेदार जोगिंदर सिंह का ट्रेलर रिलीज, आखिरी सांस तक दिखाया जज्बा

मुंबईः गिप्‍पी ग्रेवाल की अपकमिंग फिल्म सूबेदार जोगिंदर सिंह का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत गोलियों की बौछार पर होती है और खत्म भी. इस फिल्म में गिप्‍पी का नया अवतार देखकर हैरानगी लाजमी है. पंजाबी फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है.

गिप्‍पी ग्रेवाल

फिल्म परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह की बायोपिक पर बन रही है, जिन्होंने  भारत-चीन युद्ध के दौरान 1962 में चीनी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया था. ट्रेलर में जोगिंदर सिंह की बहादुरी को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है.

यह एक वीर सैनिक की जिंदगी पर बेस्ड है, जो अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए जुनून और दृढ़ संकल्प से भरा हुआ था. सूबेदार जोगिंदर सिंह सिख रेजिमेंट के असाधारण सैनिकों में से एक थे, जिन्हें भारत-चीन युद्ध 1962 के दौरान राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए असाधारण साहस और उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए सर्वोच्च वीरता पुरस्कार-परम वीर चक्र से नवाजा गया.

यह भी पढ़ेंः सच में टूट गए सारे दरवाजे, टीआरपी लिस्‍ट में हुई धमाकेदार एंट्री

इस फिल्म का निर्देशन सिमरजीत सिंह ने किया है. फिल्म की शूटिंग मुश्किल भरी लोकेशंस में हुई है.  ये फिल्म पंजाबी के अलावा तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज होगी. फिल्म में गिप्पी सूबेदार जोगिंदर सिंह की जिंदगी के 3 हिस्से दिखाएंगे और तीनों हिस्सों में वह अलग अंदाज में दिखने वाले हैं. इस वजह से भी उन्हें फिल्म में देखना काफी दिलचस्प होगा. यह फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होगी.

LIVE TV