फरियादी की बातें ताक पर… कुर्सी के चक्कर में आपस में ही भीड़ गये दोनों दरोगा

लखनऊ। गाजियाबाद में एक ऐसा मामला देखने को मिला है। जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। अक्सर आपने सुना होगा की कुर्सी की लड़ाई सिर्फ नेताओं के बीच होती थी। लेकिन ऐसा नहीं है। क्योकि अब ये लड़ाई नेताओं के बीच से पहुंचकर पुलिस थाने तक जा पहुंची है। आइये हम बताते हैं क्या है पूरा मामला।

दरोगा

दरअसल, पूरा मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाने का है। जहां बुधवार को दो दारोगाओं की बीच कुर्सी को लेकर हुई इस लड़ाई ने ना सिर्फ थाने के भीतर बल्कि बाहर के लोगों का भी ध्यान खींचा। सीनियर पुलिस अधिकारियों ने दारोगाओं पर कार्रवाई की बात कही है।

यूपी पुलिस के दो दारोगा थाने में कुर्सी पर बैठने को लेकर ऐसे भिड़े कि ना सिर्फ दोनों ने एक-दूसरे को मारा बल्कि एक-दूसरे की वर्दी भी फाड़ डाली।

यह भी पढ़ें:- आखिर कैसे हैं ये माता-पिता जिन्हें न तो बेटी को बचाना है और न ही पढ़ाना

विजयनगर थाने में दोपहर के समय दारोगा जवाहर लाल तोमर कुर्सी पर बैठे थे और काम निपटा रहे थे। इस दौरान वो अपनी सीट से उठकर कहीं चले गए। इस बीच एक दूसरे दारोगा रमेशचंद्र जवाहर वहां आकर बैठ गए।

जवाहर कुछ काम कर ही रहे थे कि रमेशचंद्र वापस आ गए और जवाहर को कुर्सी पर बैठा देखा तो कुर्सी को अपनी होने की बात कहते हुए भड़क गए। उन्होंने जवाहर से कुर्सी से उठने को कहा तो दोनों में बहस शुरू हो गई और ये हाथापाई तक पहुंच गई। इस मारपीट में दोनों की वर्दी भी फट गई।

यह भी पढ़ें:- एटीएम कोड हैक कर छात्रा के खाते से गायब कर दिए 5 लाख

जब फरियादियों ने दारोगाओं को इस तरह मारपीट करते देखा तो वो भी सकते में आ गए। कई लोग तो अपनी शिकायत दर्ज कराए बिना चुपचाप ही थाने से निकल गए। इस घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। साथ ही थाने के जीडी में भी इसे दर्ज कर लिया गया है। दोनों दारोगाओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV