आखिर कैसे हैं ये माता-पिता जिन्हें न तो बेटी को बचाना है और न ही पढ़ाना

लखनऊ। प्रदेश के राजधानी लखनऊ में तीन बच्चियों ने अपना ही घर छोड़ दिया। इसकी वजह जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, माता-पिता ने बड़ी बहन की पढ़ाई बंद करा दी। बच्चियां पढ़ना चाहती थीं लेकिन उनके माता-पिता उन्हें घर की आय करने के लिए काम करने का दबाव बना रहे थे।

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ

13, 14 और 16 साल की ये बच्चियां इंदिरा नगर के सेक्टर 9 में झोपड़पट्टी की रहने वाली हैं। 16 साल की बच्ची कक्षा दसवीं की छात्रा है। वह आगे पढ़ना चाहती थी लेकन उसके माता पिता ने उसकी पढ़ाई बंद करा दी थी। उसने घर छोड़ने का फैसला लिया।

बता दें इनमें दो सगी बहनें हैं जबकि एक उनकी चचेरी बहन है। बच्चियां सीतापुर, लखीमपुर और शाहजहांपुर के लिए जा रही थीं तभी पुलिस ने उन्हें रास्ते में पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि तीनों बहनों में बहुत प्यार है। उन्होंने भी दीदी के साथ घर छोड़ने की बात कही। 23 अप्रैल की रात तीनों बहनें एक ही साइकिल पर सवार होकर घर से भाग निकलीं।

अगले दिन सुबह घर से तीनों बच्चियों के गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने बड़ी बेटी को पार्ट-पार्टम साफ-सफाई के काम में साथ ले जाने का दबाव बनाया था। पुलिस ने तीनों को खोजना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:- एटीएम कोड हैक कर छात्रा के खाते से गायब कर दिए 5 लाख

इधर तीनों बहनें 24 अप्रैल को सीतापुर पहुंच गईं पास में रुपये नहीं थे इसलिए उन्होंने उनकी साइकल बेच दी। वहां से रुपये लेकर वे तीनों लोकल ट्रेन से शाहजहांपुर की तरफ निकल गईं। शाहजहांपुर से वे लखीमपुर पहुंचीं।

लखीमपुर से वे लोग अनजाने में लखनऊ की ट्रेन में सवार हो गईं और वापस लखनऊ पहुंच गईं। यहां आकर उन्हें पता चला कि वे वापस लखनऊ आ गई हैं। वे फिर से कैसरबाग बस अड्डे पहुंची। वहां मौजूद पुलिस को तीनों की गतिविधियां देखकर कुछ शक हुआ तो उनसे पूछताछ की।

यह भी पढ़ें:- कुशीनगर : घटनास्थल पहुंचे CM योगी, पीड़ितों से मुलाक़ात कर कमिश्नर से मांगी जांच रिपोर्ट

इंदिरानगर इंस्पेक्टर मुकुल वर्मा ने बताया कि पूछताछ में बहनों ने पुलिस को पूरी बात बताई। तीनों के बयान दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं अब खबर कि पुलिस ने बच्चियों के माता-पिता से यह वादा लिया है कि वे उन्हें काम में लगाने की बजाए पढ़ाएंगे।

उल्लेखनीय है कि यह तब हो रहा है जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ अभियान को बड़े जोर-शोर से चला रहे हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV