एएमयू मामले को लेकर कश्मीर विश्वविद्यालय में छात्रों का मौन जुलूस, खड़े हुए ये सवाल!

श्रीनगर। कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के उन छात्रों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सोमवार को मौन जुलूस निकाला जो देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

कश्मीर विश्वविद्यालय

एएमयू के कुछ कश्मीरी छात्र पीएचडी शोधार्थी से आतंकवादी कमांडर बने मन्नान बशीर वानी की नमाज-ए-जनाजा पढ़ने की कोशिश के लिए देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

वानी जनवरी में आतंकवादी कमांडर बनने से पहले एएमयू में पीएचडी कर रहा था। वह 11 अक्टूबर को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी में मारा गया था।

यह भी पढ़ें:- मोदी के मन में किसान, गरीब, महिलाओं की कोई जगह नहीं : राहुल गांधी

एएमयू अधिकारियों ने पिछले सप्ताह तीन कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर दिया था, जिन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में नमाज-ए-जनाजा पढ़ने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें:- अपने ही बयान में उलझे शशि थरूर, तो मीडिया पर लगा दिया आरोप! लेकिन पार्टी पर कह दी बड़ी बात

विश्वविद्यालय अधिकारियों को लिखे पत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे 1200 कश्मीरी छात्रों ने बुधवार तक निलंबित छात्रों पर आरोपों को नहीं हटाने की स्थिति में अपनी पढ़ाई छोड़कर विश्वविद्यालय से जाने की धमकी दी है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV