गुरुग्राम: स्कूल छात्र की हत्या के आरोपी कंडक्टर ने कबूला अपना जुर्म

छात्र प्रद्युम्नगुड़गांव। कलयुगी ज़माने में कुकर्म के बाद कत्ल करने की वारदातें होती चली आ रही हैं। मगर अब कुकर्मियों ने इतनी ज़्यादा हदें पार कर दी हैं, कि मासूम बच्चों को अपनी हवस का शिकार बनाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है। भौंडसी थाना इलाके में रियान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी स्कूल का अशोक (बस कंडक्टर) है। जो मृतक बच्चे के साथ स्कूल के बाथरूम में आपत्तिजनक हरकतें कर रहा थ। मगर अपनी घिनैनी साजिश में नकाम अशोक ने उस मासूम बच्चे की हत्या कर दी।

छात्र हत्याकांड का पूरा मामला

हादसे की सूचना स्थानाय पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कारवाई शरु की। कारवाई के दौरान हत्यारा अशोक (बस कंडक्टर) के रुप में सामने आया। 42 साल के अशोक को पुलिस ने बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया था। घमरोज ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक बच्चे ने उसे स्कूल के बाथरूम में आपत्तिजनक हरकत करते हुए देख लिया था जिस वजह से उसने सात साल के मासूम की हत्या कर दी। .

कुकर्म करने की कोशिश की थी

कातिल अशोक ने पुलिस को बयान दिया कि शुक्रवार सुबह जब उसने प्रद्युम्न को टॉयलेट में अकेला पाया तो उसने जबरन उस मासूम के साथ कुकर्म करने की कोशिश की। अशोक की इस आपत्तिजनक हरकत देख प्रद्युम्न ने शोर मचाया तो आरोपी अशोक ने उसका गला रेत दिया ऐसा बताया जा रहा है कि कातिल के पास पहले से ही चाकू मौजूद था। वारदात को अंजाम देने के बाद अशोक ने टॉयलेट में ही चाकू फेंक बाहर चला गया। बच्चे का शव देख स्कूल में शोर मच गया। अशोक बच्चे को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसे गाड़ी तक लेकर आया ताकि किसी को उस पर शक न हो।

बच्चों ने पुलिस को दिया बयान

स्कूल के बच्चों से भी पुलिस को जानकारी मिली, कि घटना के समय उन बच्चों ने कंडक्टर अशोक को टॉयलेट में जाते हुए देख लिया था। वहीं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से भी  हत्या के मामले को सुलझाने में काफी सहायता मिली और अशोक ने अकेले इस वारदात को अंजाम देने की बात एक्सेप्ट की हो।

स्कूल प्रबंधन भी कुसूरवार

प्रद्युम्न की मां ज्योति जो कि अब तक सदमें हैं उन्होंने कहा कि अगर स्कूल का मैनेजमेंट ही स्कूल के अंदर बच्चों को सुरक्षा नहीं दे सकता है तो बच्चे आखिर कहां सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने अपने बच्चे की मौत के लिए कंडक्टर अशोक के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन को भी कुसूरवार ठहराया और साथ ही मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग इसलिए की, ताकि कोई और मासूम किसी अशोक का शिकार न हो।

सिरसा : डेरे के अंदर अवैध पटाखा फैक्ट्री सील, विस्फोटक जब्त

LIVE TV