Rampur: मेस के घटिया खाने पर भड़के छात्र, हॉस्टल में किया खुद को कैद

रामपुर में राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्रों ने छात्रावास में खुद को कैद कर लिया और छतों पर चढ़कर प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम और प्रशासन के कई अधिकारी पुलिस बल के साथ छात्रावास पहुंचे।

रामपुर में राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज में करीब डेढ़ सौ से अधिक छात्रों ने छात्रावास में खुद को कैद कर लिया और छतों पर चढ़कर प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम और प्रशासन के कई अधिकारी पुलिस बल के साथ छात्रावास पहुंचे, जहां छात्रों द्वारा खुद को कैद करने की सूचना पर आनन-फानन में जिसके बाद उन्होनें छात्रों से बात करने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने केवल जिलाधिकारी से बात करने की मांग की। इसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के छात्रावास पहुंचे और जिलाधिकारी को देखकर छात्र नीचे आ गए और जिलाधिकारी ने छात्रों की शिकायतों को सुना और उनकी शिकायतों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। तब जाकर छात्र शांत हुए।

वहीं छात्रों ने जिलाधिकारी से खाने में कीड़े मिलने की समस्या बताई और विद्यालय में कई अन्य समस्याओं पर भी शिकायत की, जिसपर जिलाधिकारी ने भोजन संबंधी समस्या को लेकर छात्रावास की मैस में पहुंचकर छात्रों को मिलने वाला भोजन चखा। इसके साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य को भी निर्देशित किया। इस बीच जिलाधिकारी ने छात्रों से बात करते हुए उन्हें छात्र जीवन पर भी सीख दी है।

LIVE TV