पट्टीदारों ने दिया मानवता को झकझोरने वाली घटना को अंजाम, पार की हैवानियत की सारी हदें

रिपोर्ट—रवि ​देव पांडेय

सोनभद्र। आज एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई। मामला करमा थाना इलाके के भरकहवा गांव की है जहां कल सुबह ही शौच के लिए निकली एक महिला के साथ घात लगाकर बैठे पट्टीदारी के कुछ लोगो ने ऐसा कुकृत्य किया। जिससे मानवता शर्मसार हो गयी। घटना की सूचना पुलिस ने पीड़िता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमा में भर्ती कराया। जहां हालात गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई
पीड़ित महिला आरती की माने तो सुबह जब वह शौच के लिए निकली थी उसी वक्त पट्टीदारी के ही तीन लोग घात लगाकर बैठे थे। जिन्होंने उसे देखते ही दबोच लिया और उसके गुप्तांग में डण्डा डालकर हाथ पैर बांध दिया और खेत ने फेक दिया। महिला ने बताया कि पूरा मामला पुरानी रंजिश को लेकर है जिसमे गांव के ही एक व्यक्ति चन्द्रवली की 15 माह पूर्व हत्या हुई थी जिसमे उसके पति समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया था वही रंजिस चली आ रही थी जिसको लेकर आज उन्ही लोगो द्वारा ऐसी दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया।

बीजेपी का पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला पर पलटवार, कहा भारत ने तालिबान से नहीं की कोई बात

सोनभद्र में करमा थाना इलाके के भरकहवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना ने झकझोर कर रख दिया। आज अलसुबह ही शौच के लिए निकली एक महिला के साथ घात लगाकर बैठे परिवार के राम स्वरूप पुत्र चंद्रबली, राजेश पुत्र रामरूप, सुरेश पुत्र रामरूप ने ऐसा कुकृत्य किया जिससे मानवता शर्मसार हो गयी।

घटना की सूचना परिवार के लोगो द्वारा पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने पीड़िता के हाथपैर खोलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमा में भर्ती कराया। जहां हालात गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही पीड़ित महिला की माने तो सुबह जब वह शौच के लिए निकली थी उसी वक्त पट्टीदार के ही तीन लोग घात लगाकर बैठे थे। जिन्होंने महिला को देखते ही दबोच लिया और उसके गुप्तांग में लकड़ी डालकर दिया और हाथ पैर बांध कर खेत मे फेक दिया।

इस तरह दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया।आगे महिला ने बताया कि पूरा मामला पुरानी रंजिश को लेकर है जिसमे गांव के ही एक व्यक्ति चन्द्रावली की 15 माह पूर्व हत्या हुई थी जिसमे पीड़िता के पति समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया था वही रंजिस चली आ रही थी जिसको लेकर आज उन्ही लोगो द्वारा ऐसी दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया।

फैक्ट्री गोदाम में आग लगने से लाखों का दवा बनाने का रॉ मेटेरियल जलकर स्वाहा

वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमा में इलाज कर रही डॉ0 ममता ने बताया कि पीड़िता महिला घर से बाहर शौच के लिए गयी थी उसी दौरान तीन लोगों ने उसके हाथ और पैर बांध दिए और उसके गुप्तांग में राड डाल दिये। जिससे उसको दर्द हो रहा है। वहीं मासिक आने की बात पर कहा कि अभी उसका समय नही हुआ है। चेक करने पर बहुत दर्द ही रहा है।

LIVE TV